Posts

Mahindra Electric XUV400 अब सभी गाड़ियों के छक्के छुड़ाने आ रहीं है महिंद्रा की XUV400

  Mahindra Electric XUV400  अब सभी गाड़ियों की मुसीबत बढ़ाने आ रहीं है महिंद्रा की XUV400 वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी  XUV400  को पेश कर दिया है। यह महिंद्रा की 2020 ऑटो एक्सपो में पेश की गई eXUV300 मॉडल पर आधारित है। खास बात है कि इस एसयूवी को 456 किमी की रेंज देने का दावा किया गया है। बता दें कि कंपनी ने इसे अगले साल जनवरी में लॉन्च करने की बात कही है। वहीं, इस साल दिसंबर तक करीब 16 शहरों में इसकी टेस्ट ड्राइव शुरू कर दी जाएगी। इन 16 शहरों में लॉन्च के बाद तुरंत बाद डिलीवरी की सुविधा भी दी जाएगी। डायमेंशन पर नजर डालें तो इस ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी की लंबाई 4200mm है, जबकि चौड़ाई 1821mm है। यह चौड़ाई सेगमेंट में सबसे ज्यादा है। इसके अलावा यह 2600mm के बेस्ट-इन-क्लास व्हीलबेस और 378 लीटर की बूट क्षमता के साथ आती है। डिजाइन को देखें तो इसमें ब्रोंज ‘ट्विन पीक्स’ लोगो लगा है। SUV को हाई ग्लॉस अलॉय-व्हील्स मिलता है जिसमें डायमंड-कट हाई-कॉन्ट्रास्ट सरफेस ट्रीटमेंट है। लूक की बात करें तो Mahindra XUV400 में एक बिल्कुल नया फ्रंट-एंड देखने को मिलता है। ग्रिल को एलईड

सोयाबीन ऑइल प्राइस:खाद्यतेलों को लेकर ताजा अपडेट, जानें नए भाव

  Soyabean Tel Bhav Report 2022 | वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों के भाव में मंदी का रुख बना हुआ है। जिससे भारतीय आयातकों को खाद्य तेलों का आयात लागत अपेक्षाकृत सस्ती पड़ रही है। जिससे घरेलू बाजार में आयातित खाद्य तेलों की उपलब्धता सुधर रखी है। जिससे घरेलू बाजार में भी खाद्य तेलों के दाम में 10-12 रुपए किलो और घटने की उम्मीद बढ़ गई है। जिसको लेकर घरेलू खाद्य तेल (Soyabean Tel Bhav Report 2022) प्रोसेसर्स और निर्माताओं ने वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों में गिरावट का लाभ सीधे उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के लिए रजामंद हो गए हैं। खाद्यतेलों (Soyabean Tel Bhav Report 2022) की यह है स्थिति एक माह के अंदर ही मंदी के बाद यू टर्न में सोया तेल 1200-1215 रू तक नीचे की मंदी के बाद 1270 रू और पाम तेल 1190 रू की मंदी के बाद 1240 से 1250 रू पहुंचा। पुनः सोया तेल में यू-टर्न में 3 से 4 % मंदे होकर सोया तेल तो 1220 – 1225 रूपए मंदा हो गया। मगर पाम तेल मुंबई 1240 – 1250 रूपए था। यह भी पढ़िए… सोयाबीन व सोया उत्पादों की आपूर्ति व स्टाक रिपोर्ट जारी, नए सीजन में सोयाबीन के भाव यह रहेंगे त्योहारी मांग बढ़ने की संभाव

7वा वेतन आयोग: कर्मचारियों के लिये दिल खुश करने वाली खबर,सुनते ही झूम उठोगे

  7th Pay Commission DA Hike Latest News:  देश के लाखों केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) को दिवाली से पहले बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है. केंद्र सरकार (Central Government) की ओर से इस बार कर्मचारियों को एक या दो नहीं बल्कि 3 बड़ी सौगात मिलने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिवाली तक कर्मचारियों को 3 बड़े तोहफे मिल सकते हैं. आइए आपको बताते हैं क्या- पहला तोहफा-  जैसा कि सभी को पता है कि केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में सितंबर में इजाफा होना तय है. यानी कर्मचारियों को बढ़े हुए महंगाई भत्ते की सौगात मिलने वाली है. इस समय केंद्र सरकार कर्मचारियों को 34 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता दे रही है. वहीं, इस बार इसमें 4 फीसदी की दर से इजाफा होना है तो सितंबर महीने में कर्मचारियों को 38 फीसदी की दर से डीए का फायदा मिलेगा. इस फायदे की वजह से कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा होने वाला है. इसके साथ ही पेंशनर्स को भी 38 फीसदी की दर से डीआर मिलना है.  दूसरा तोहफा-  केंद्रीय कर्मचारियों को बढ़े हुए महंगाई भत्ते के साथ ही डीए एरियर का पैसा भी उनके खाते में क्रेडिट कर दिया जाएगा. आ

EPFO: PF खाता धारकों के लिए बड़ा तोहफा, जानें क्या है नए नियम

  New Delhi  दरअसल इस नये नियम के हिसाब से ईपीएफओ ने अपने खाताधारकों को पीएफ के खाते से ही एलआईसी का प्रीमियम भरने की एक नयी सुविधा को दिया है.इस नयी सुविधा से आपको कई सारे फायदे है. जानिये पैसे निकालने की प्रक्रिया आपकी जानकारी के लिए बता दे पीएफ से एलआईसी में पैसा निकालने के लिए आपको ईपीएफओ की नई शर्तों का पालन करना जरुरी है. इसके लिए सबसे पहले आपको EPFO ​​का फॉर्म 14 जमा करना पड़ेगा. और इसके बाद एलआईसी की पॉलिसी और ईपीएफओ अकाउंट को आपस में जोड़ना पड़ेगा . और इस तरह से आप यानी की खाताधारक एलआईसी के प्रीमियम का भुगतान कर पाएंगे. इन सब के साथ ही साथ जब आप ईपीएफओ का फॉर्म 14 भर रहे होंगे तो आपके खाते में कम से कम दो महीने की प्रीमियम राशि होनी जरुरी है. इतना ही नहीं आप ध्यान रखें कि ये सुविधा खाताधारकों को सिर्फ और सिर्फ एलआईसी की पॉलिसी के लिए ही दी गई है. ये सुविधा किसी और कंपनियों के लिए नहीं है. इसके खाताधारक किसी और पॉलिसी में ईपीएफ खाते से पैसा जमा नहीं करा सकते है. EPFO ने किया अहम बदलाव खाता को जोड़ने के साथ साथ ईपीएफओ ने नये नियमों भी कुछ बदलाव किये है. इस नए नियम के हिसाब से अगरआ

IAS Success Story: किसान की बेटी निकली थी वकील बनने लेकिन जो हुआ वो सोच से बिल्कुल अलग था बन गईं आईएएस,

  IAS Success Story in Hindi:  सिविल सेवा परीक्षा, जिसे औपचारिक रूप से संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) परीक्षा के रूप में जाना जाता है, को देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक माना जाता है. जहां कुछ उम्मीदवार पहले ही प्रयास में सफल हो जाते हैं, वहीं कुछ कई प्रयासों के बाद सफलता का स्वाद चखते हैं. आज हम मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर की तपस्या परिहार की बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने बिना किसी कोचिंग के यूपीएससी परीक्षा पास की और 2017 में यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 23 हासिल की और आईएएस अधिकारी बनीं. तपस्या परिहार मूल रूप से मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर की रहने वाली हैं. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा केन्द्रीय विद्यालय से पूरी की. इसके बाद उन्होंने पुणे के इंडियन लॉ सोसायटी के लॉ कॉलेज से कानून की पढ़ाई की. एक रिपोर्ट के मुताबिक, कानून की पढ़ाई करने के बाद तपस्या परिहार ने यूपीएससी की परीक्षा देने का फैसला किया. यूपीएससी के लिए तपस्या ने कोचिंग ज्वाइन की, लेकिन पहले प्रयास में ही प्री-परीक्षा में असफल हो गई.  पहले प्रयास में असफलता का सामना करने के बाद, तपस्या परिहार ने दूसरे प्रयास के लिए क

Petrol Diesel Price Today: क्रूड ऑयल की कीमत में तेजी, तेल कंपन‍ियों ने जारी क‍िए पेट्रोल-डीजल के नए रेट

  क्रूड की कीमत में ग‍िरावट से तेल कंपन‍ियां पेट्रोल और रसोई गैस में लागत की भरपाई करने की स्थिति में पहुंच गई हैं. मंगलवार सुबह डब्‍ल्‍यूटीआई क्रूड का भाव 87.87 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर पहुंच गया. commissionnewz Petrol-Diesel Price Today 13th September:  क्रूड ऑयल की कीमत में प‍िछले कुछ समय से ग‍िरावट चल रही है. लेक‍िन सोमवार शाम के समय क्रूड के दाम में हल्‍की तेजी देखी गई. हालांक‍ि इस समय क्रूड 7 महीने के अपने न‍िचले स्‍तर पर चल रहा है. क्रूड की कीमत में ग‍िरावट आने के बावजूद घरेलू बाजार में तेल की कीमत में कोई बदलाव नहीं देखा गया. commissionnewz  यहां पेट्रोल-डीजल के रेट (Petrol-Diesel Price) पुराने स्‍तर पर ही कायम हैं. इससे पहले सरकार की तरफ से 22 मई को पेट्रोल-डीजल की कीमत पर एक्‍साइज ड्यूटी घटाए जाने के बाद कीमत में बदलाव आया था. उस समय पूरे देश में कीमत में चेंज हुआ था. इसके बाद महाराष्‍ट्र और मेघालय में भी तेल की कीमत बदलाव आया है. commissionnewz 1 स‍ितंबर को तेल कंपन‍ियों ने कमर्श‍ियल गैस स‍िलेंडर की कीमत में कटौती की थी. क्रूड की कीमत में ग‍िरावट से तेल कंपन‍ियां पेट्रोल और रस

Lottery Sambad 12.9.2022 Result Today 1pm 6pm 8pm Nagaland State Lottery Winner List

  Lottery Sambad (লটারি সংবাদ) 12.9.2022 [ 12 9 22 ] Today Result 1 pm 6 pm 8 pm Nagaland State Lottery Live : Here you can find  Lottery Sambad  12.9.2022 Result Today, Dear Lottery Sambad 12.9.2022, Nagaland State Lottery Sambad 12.9.2022, Sikkim State Lottery Sambad Result 12.9.2022, Nagaland Lottery Sambad Night 8 PM Result, Sikkim State Lottery Sambad 1 PM Result, West Bengal State Lottery Sambad 6 PM Result, Dear Hawk Evening Result, Dear Flamingo Evening Result, Dear Parrot Evening Result, Dear Eagle Evening Result, Dear Falcon Evening Result, Dear Valture Evening Result, Dear Ostrich Evening Result, Sikkim State Lottery Sambad Result,  Nagaland State Lottery  Result, Lottery Sambad Today Draw List, Lottery Sambad Night Draw List, Lottery Sambad Morning Draw List, Lottery Sambad Live Result 12.9.2022, Dear Lottery Sambad Result are Below. Lottery Sambad Nagaland State Dear  Lottery Sambad Result 12.9.2022 Live on 1 PM, 6 PM, 8 PM Winner Ticket Number, List, PDF, Video : Nagaland