EPFO: PF खाता धारकों के लिए बड़ा तोहफा, जानें क्या है नए नियम

 New Delhi दरअसल इस नये नियम के हिसाब से ईपीएफओ ने अपने खाताधारकों को पीएफ के खाते से ही एलआईसी का प्रीमियम भरने की एक नयी सुविधा को दिया है.इस नयी सुविधा से आपको कई सारे फायदे है.

जानिये पैसे निकालने की प्रक्रिया

आपकी जानकारी के लिए बता दे पीएफ से एलआईसी में पैसा निकालने के लिए आपको ईपीएफओ की नई शर्तों का पालन करना जरुरी है. इसके लिए सबसे पहले आपको EPFO ​​का फॉर्म 14 जमा करना पड़ेगा.

और इसके बाद एलआईसी की पॉलिसी और ईपीएफओ अकाउंट को आपस में जोड़ना पड़ेगा . और इस तरह से आप यानी की खाताधारक एलआईसी के प्रीमियम का भुगतान कर पाएंगे.

इन सब के साथ ही साथ जब आप ईपीएफओ का फॉर्म 14 भर रहे होंगे तो आपके खाते में कम से कम दो महीने की प्रीमियम राशि होनी जरुरी है.

इतना ही नहीं आप ध्यान रखें कि ये सुविधा खाताधारकों को सिर्फ और सिर्फ एलआईसी की पॉलिसी के लिए ही दी गई है. ये सुविधा किसी और कंपनियों के लिए नहीं है. इसके खाताधारक किसी और पॉलिसी में ईपीएफ खाते से पैसा जमा नहीं करा सकते है.

EPFO ने किया अहम बदलाव

खाता को जोड़ने के साथ साथ ईपीएफओ ने नये नियमों भी कुछ बदलाव किये है. इस नए नियम के हिसाब से अगरआपको पैसे की जरूरत है तो ईपीएफओ आपको आपके पीएफ से एक लाख रुपये निकालने की अनुमति अब दे देगा. सबसे अच्छी बात तो ये है कि इस प्रोसेस में आपको कोई भी या किसी भी डॉक्युमेंट की जरूरत नहीं पड़ेगी.

commissionnewz

Comments

Popular posts from this blog

PhD Admission Open 2026 – Complete Guide to Apply, Eligibility and Top Universities

7वा वेतन आयोग: कर्मचारियों के लिये दिल खुश करने वाली खबर,सुनते ही झूम उठोगे