Petrol Diesel Price Today: क्रूड ऑयल की कीमत में तेजी, तेल कंपन‍ियों ने जारी क‍िए पेट्रोल-डीजल के नए रेट

 क्रूड की कीमत में ग‍िरावट से तेल कंपन‍ियां पेट्रोल और रसोई गैस में लागत की भरपाई करने की स्थिति में पहुंच गई हैं. मंगलवार सुबह डब्‍ल्‍यूटीआई क्रूड का भाव 87.87 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर पहुंच गया.commissionnewz

Petrol-Diesel Price Today 13th September: क्रूड ऑयल की कीमत में प‍िछले कुछ समय से ग‍िरावट चल रही है. लेक‍िन सोमवार शाम के समय क्रूड के दाम में हल्‍की तेजी देखी गई. हालांक‍ि इस समय क्रूड 7 महीने के अपने न‍िचले स्‍तर पर चल रहा है. क्रूड की कीमत में ग‍िरावट आने के बावजूद घरेलू बाजार में तेल की कीमत में कोई बदलाव नहीं देखा गया.commissionnewz यहां पेट्रोल-डीजल के रेट (Petrol-Diesel Price) पुराने स्‍तर पर ही कायम हैं.इससे पहले सरकार की तरफ से 22 मई को पेट्रोल-डीजल की कीमत पर एक्‍साइज ड्यूटी घटाए जाने के बाद कीमत में बदलाव आया था. उस समय पूरे देश में कीमत में चेंज हुआ था. इसके बाद महाराष्‍ट्र और मेघालय में भी तेल की कीमत बदलाव आया है.commissionnewz

1 स‍ितंबर को तेल कंपन‍ियों ने कमर्श‍ियल गैस स‍िलेंडर की कीमत में कटौती की थी. क्रूड की कीमत में ग‍िरावट से तेल कंपन‍ियां पेट्रोल और रसोई गैस में लागत की भरपाई करने की स्थिति में पहुंच गई हैं. मंगलवार सुबह डब्‍ल्‍यूटीआई क्रूड का भाव 87.87 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर पहुंच गया. वहीं ब्रेंट क्रूड 94.08 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर देखा गया.शहर और तेल की कीमत ((Petrol-Diesel Price on 13th september)

– दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
– नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
– जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर
– तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल 107.71 रुपये और डीजल 96.52 रुपये प्रति लीटर
– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
– गुरुग्राम में 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर
– बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
– भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.19 रुपये और डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर
– चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
– हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर
– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर

commissionnewz

पेट्रोल-डीजल के नए रेट के बारे में पता करने के ल‍िए तेल कंपन‍ियां SMS के जर‍िये कीमत चेक करने की सुव‍िधा देती हैं. रेट चेक करने के लिए इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता को RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 पर सेंड करना होगा. वहीं, एचपीसीएल (HPCL) ग्राहकों को HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 पर और बीपीसीएल (BPCL) कस्‍टमर RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 पर SMS करें.commissionnewz


Comments

Popular posts from this blog

Lottery Sambad 12.9.2022 Result Today 1pm 6pm 8pm Nagaland State Lottery Winner List

IAS Success Story: किसान की बेटी निकली थी वकील बनने लेकिन जो हुआ वो सोच से बिल्कुल अलग था बन गईं आईएएस,